सैकड़ों कर्मचारियों ने थामा इंटक का दामन
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : आसनसोल आयरन स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक) के कार्यालय में एक सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सेल आईएसपी प्लांट के विभिन्न विभागों से सैकड़ों कर्मचारियों ने इंटक यूनियन की सदस्यता ग्रहण की और अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। अध्यक्ष हरजीत सिंह ने कहा कि इंटक यूनियन की मजदूरों के प्रति कार्यशैली, उनके बौद्धिक विकास, अधिकारों की रक्षा, कमजोर और शोषित मजदूरों को न्याय दिलाने और उनके हित में कार्य करने की प्रतिबद्धता से प्रभावित होकर कर्मचारियों ने यह कदम उठाया।




उन्होंने कहा कि इस आयोजन से यह स्पष्ट हुआ कि इंटक ही मजदूरों की असली आवाज है। सभी नए सदस्यों को बधाई दी और कहा कि इंटक ही एकमात्र यूनियन है जो मजदूरों को उनके हक दिलाती है, उनकी समस्याओं का समाधान करती है और उनके अधिकारों के लिए लड़ती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शेष मुद्दों का समाधान भी जल्द से जल्द किया जाएगा। इस मौके पर इंटक नेता गुरदीप सिंह, विप्लव माजी, विवेकानंद इमैन्युअल आदि उपस्थित थे। वही बीएमएस के संजीत बनर्जी ने इंटक के दावक भ्रामक करार दिया।
हरजीत सिंह जी नीजी स्वार्थ से परिपूर्ण होकर पार्टी की बागडोर संभाले हुए हैं जिसमें भाई भतीजावाद को ही महत्वपूर्ण मानकर और श्रमिकों को ही हासीये पर रखते हैं, श्रमिकों का हीत निष्पक्ष रहकर ही किया जा सकता है भाई भतीजावाद को अग्रिम पंक्ति में खड़े कर के नहीं, इस पर हरजीत सिंह जी को ध्यान देना चाहिए उनके कुछ चाटुकार लोग उन्हें भ्रमित कर अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं जो अपने गांव से श्रमिक ला कर इस्को स्टिल प्लांट में भर्ती करते हैं और यहां के श्रमिक बेरोजगार बने रहते हैं, इन्हें ध्यान रखना होगा।