DPS Asansol में पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने किया स्पोर्ट्स अकादमी का उद्घाटन, मोबाइल से बच्चों को रखें दूर
बंगाल मिरर, आसनसोल : दिल्ली पब्लिक स्कूल में आज आसनसोल स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर यहां भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर लक्ष्मी रतन शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल और उनके प्रबंधन की तारीफ की जिन्होंने आसनसोल स्पोर्ट्स अकैडमी को बनाया। स्कूल प्रबंधन की तरफ से प्रो वाइस चेयरमैन प्रतीक गोयनका और प्रिंसिपल विनीत श्रीवास्तव द्वारा लक्ष्मी रतन शुक्ला का स्वागत किया गया ।




अपने वक्तव्य में लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा कि जिंदगी में हर कोई कामयाब होना चाहता है लेकिन कामयाबी के पीछे जो मेहनत लगती है उसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है उन्होंने खिलाड़ियों का नाम लेते हुए कहा कि चाहे वह सचिन तेंदुलकर हो या विराट कोहली या प्रिंस ऑफ़ बंगाल सौरव गांगुली हम सब उनके कामयाबी के प्रशंसक लेकिन हम उनकी मेहनत नहीं देखते हैं उन्होंने युवाओं से कहा कि आज विराट कोहली की तरह टैटू बनवाने से पहले या उनकी तरह हेयरकट करवाने से पहले हमें 25 साल पीछे जाना होगा और विराट कोहली की मेहनत को अपने दिमाग में उतरना होगा इस मेहनत का नतीजा है कि आज विराट कोहली इस स्थान पर पहुंचे हैं ।
उन्होंने युवाओं से मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी और कहा कि आज इंटरनेट पर इनफ्लुएंसर की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि हर कोई ज्ञान दे रहा है लेकिन अगर असली ज्ञान चाहिए तो अपने घर के बुजुर्गों के पास जाइए उनसे आपको जो बयान मिलेगा वैसा ज्ञान आपको इंटरनेट के इनफ्लुएंसर नहीं दे पाएंगे उन्होंने कहा कि हमारे पौराणिक ग्रंथों में जो शिक्षा छुपी है उसको जानने की आवश्यकता है इसके लिए उन्होंने बच्चों से मोबाइल से दूर रहकर जिंदगी के और करीब जाने का अनुरोध किया।