MOS Coal : 2026 में BJP सरकार का दावा, कोयला तस्करी पर राज्य को घेरा
बंगाल मिरर, आसनसोल/रानीगंज : केंद्रीय कोयला खान राज्यमंत्री सतीश चंद्रा दुबे ( Satish Chandra Dubey ) मंगलवार को पश्चिम बंगाल के एक दिवसीय दौरे पर आसनसो ल पहुंचे। कोलकाता हवाई अड्डे पर BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कोलकाता और आसनसोल में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। आसनसोल के BJP जिला कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने केंद्र की नरेंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों को गिनवाया और 2026 में बंगाल में पूर्ण बहुमत के साथ BJP सरकार बनने का दावा किया।




*मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं*
सतीश चंद्रा ने कहा, “मोदी सरकार ने पूंजीगत व्यय, रेलवे, मेट्रो, हवाई सेवाओं से लेकर डिजिटल हाईवे तक हर क्षेत्र में नया भारत बनाया है। वंदे भारत ट्रेनों से शहर जुड़ रहे हैं, मेट्रो नेटवर्क बढ़ रहा है, उड़ान योजना से हवाई यात्रा सुलभ हुई है, और FASTag से डिजिटल टोलिंग ने जीवन को आसान बनाया है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सशक्त और आत्मनिर्भर बन रहा है।
*2026 में बंगाल में BJP सरकार का दावा*
कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए दुबे ने कहा, “2026 के विधानसभा चुनाव में बंगाल में BJP उसी तरह सरकार बनाएगी, जैसे दिल्ली में बनी। बंगाल की जनता बदलाव चाहती है।” उन्होंने ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने वाले देश की सेना और सुरक्षा पर राजनीति न करें।” उन्होंने PoK पर भी बयान दिया, “मोदी हैं तो सब मुमकिन है। PoK भारत का हिस्सा था और भविष्य में भी होगा।”
*BJP नेताओं की मौजूदगी*
संवाददाता सम्मेलन में BJP के राज्य स्तरीय नेता कृष्णेंदु मुखर्जी, विधायक अग्निमित्रा पॉल, कुल्टी विधायक डॉ. अजय पोद्दार, पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष देबतनु भट्टाचार्य, और नेता जितेंद्र तिवारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। यह दौरा बंगाल में BJP के लिए 2026 की रणनीति को मजबूत करने का हिस्सा माना जा रहा है
वहीं केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने मंगलवार को पश्चिम बर्दवान जिले के दौरे के दौरान रानीगंज के रिलायंस क्लब में ‘विकसित भारत’ पर आयोजित संगोष्ठी में हिस्सा लिया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य लोगों को विकसित भारत की दिशा में केंद्र सरकार के प्रयासों से अवगत कराना था। इसके बाद, आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल के साथ उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।
*कोयला तस्करी पर राज्य सरकार को घेरा*
सतीश चंद्र दुबे ने कोयला तस्करी के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार को कोयला खदानों से होने वाली चोरी की पूरी जानकारी है। लेकिन जब कोयला खदान से ट्रक में लोड होकर निकलता है, तो उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य प्रशासन की होती है। दुर्भाग्यवश, पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार खुद कोयला तस्करी में शामिल है, जिसके कारण इस पर नकेल नहीं कसी जा रही।”
*प्रदूषण नियंत्रण के लिए केंद्र की प्रतिबद्धता*
कोयला खदानों से होने वाले प्रदूषण पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए दुबे ने कहा, “केंद्र सरकार प्रदूषण नियंत्रण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हम कोयला खदानों से उत्पन्न होने वाले पर्यावरणीय प्रभावों को कम करने के लिए कटिबद्ध हैं और इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।”
*’ऑपरेशन सिंदूर’ पर गर्व*
केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में भारत द्वारा पाकिस्तान को दिए गए जवाब का जिक्र करते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने जो मुंहतोड़ जवाब दिया, उसे पूरी दुनिया ने देखा। भारत का लोहा अब विश्व मान चुका है। आज भारत एक कमजोर राष्ट्र नहीं है। दुनिया समझ चुकी है कि अगर कोई भारत पर आंख उठाकर देखेगा, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।”
*BJP नेताओं की मौजूदगी*
इस दौरान आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल सहित कई BJP नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सतीश चंद्र दुबे का यह दौरा न केवल केंद्र सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का प्रयास था, बल्कि 2026 के बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए BJP की रणनीति को मजबूत करने का भी हिस्सा माना जा रहा है।