GST समस्या समाधान के लिए 23 से 26 तक राज्य भर में शिविर
बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : कंफेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रेड एसोसिएशन द्वारा कोलकाता में जीएसटी सुविधा शिविर आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जीएसटी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के विभिन्न व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।













बैठक के बाद उपाध्यक्ष जगदीश बागड़ी ने बताया कि 23 से 26 जून तक पूरे राज्य में जीएसटी सुविधा शिविरों का आयोजन किया जाएगा. बैठक में वेस्ट बंगाल जीएसटी विभाग की ओर से स्पेशल त कमिश्नर नवनीता पॉल और पीआरओ एवं एडिशनल कमिश्नर ज्योति बनिक विशेष रूप से उपस्थित रहीं. सीडब्ल्यूबीटीए के अध्यक्ष सुशील पोद्दार, जिला कमेटी के चेयरमैन (नादिया) गोकुल बिहारी, जिला उपाध्यक्ष जगदीश बागड़ी, संगठन के अन्य वरिष्ठ सदस्य राजेश भाटिया,प्रदीप लुहारूका तथा एमएसएमई की ओर से प्रज्ञा झुनझुनवाला भी बैठक में शामिल हुए।
इसके अलावा अलीपुरद्वार से लेकर पुरुलिया तक राज्य के सभी जिलों के व्यावसायिक प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जीएसटी से जुड़ी समस्याएं एवं कठिनाइयाँ साझा कीं. चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि महानगरों के बाहर स्थित जिलों, विशेषकर पिछड़े क्षेत्रों में जीएसटी अधिकारियों की मनमानी से व्यवसायियों को काफी परेशानी और अपमानजनक स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।
जीएसटी विभाग केअधिकारियों ने इन सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 23 से 26 जून के दौरान राज्य के प्रत्येक जीएसटी कार्यालय में फैसिलिटेशन शिविर आयोजित किए जाएंगे. इसके अंतर्गत हर सर्कल में अलग-अलग हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जाएगी ताकि समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके. इसके अतिरिक्त 16 जून को जीएसटी ग्रीवेंस रिड्रेसल कमिटी की एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सीडब्ल्यूबीटीए की ओर से सुशील पोद्दार प्रतिनिधित्व करेंगे।





