SAIL ISP ने रोका मिडटाउन क्लब का चुनाव, बनाई एडहॉक कमेटी, नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : मिडटाउन क्लब के कार्यकारिणी समिति का कार्यकाल समाप्त होने तथा नियमों का उल्लंघन कर अधिक सदस्य बनाये जाने के बाद क्लब की शासी समिति ने 16 जून 2025 को आयोजित बैठक कर चुनाव स्थगित करने का निर्णय लिया और एक तदर्थ समिति गठित की। मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा 14 अगस्त 2020 को प्रस्तुत प्रतिनिधित्व के आधार पर, मिडटाउन क्लब में चुनाव आयोजित करने के लिए नियुक्त कार्यकारी समिति का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। मिडटाउन क्लब के उपनियमों का उल्लंघन करते हुए चल रही चुनाव प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है।




इसके साथ ही, मिडटाउन क्लब के सुचारू संचालन और प्रबंधन के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है। यह विशेष समिति (एड हॉक कमेटी) क्लब के संचालन, चुनाव प्रक्रिया और निष्पक्ष मतदाताओं के हित में कार्य करेगी। नई समिति में निम्नलिखित सदस्य शामिल हैं:
- – *अभिजीत सेन सरकार* (जीएम, एचआर-सीएलसी) – एचआर विभाग – प्रशासक
- – *प्रदीप कुमार साह* (जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट) – सीबी010 – सदस्य
- – *प्रतीक कुमार गुप्ता* (जूनियर इंजीनियर) – टाउन सर्विसेज – सदस्य
- – *प्रदीप कुमार साहू* (सेक्शन एसोसिएट) – एलएंडडी – सदस्य
- – *कुणाल कुमार* (जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट) – बीओएफ – सदस्य
- – *रिक्त (नामांकन प्रतीक्षित)* – सदस्य
ईडी यूपी सिंह ने यह समिति मिडटाउन क्लब के शासी समिति की सहायता के लिए गठित की गई है और अगले आदेश तक कार्य करेगी। समिति को पिछले कार्यकारी समिति के कार्यकाल समाप्त होने के बाद उत्पन्न वित्तीय, प्रशासनिक और लेन-देन संबंधी जिम्मेदारियों को संभालने का अधिकार दिया गया है। शासी समिति ने सभी सदस्यों से इस नई समिति को पूर्ण सहयोग देने की अपील की है ताकि क्लब का संचालन सुचारू रूप से चल सके। इस फैसले को मिडटाउन क्लब के भविष्य के लिए एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार Midtown चुनाव कैंसल्ड होने का मुख्य कारण है स क्लब के बायलॉज के नियम के अनुसार 400 से अधिक सदस्य नहीं रह सकते लेकिन 442 यानी की अतिरिक्त 42 सदस्यों को क्लब का मेंबर बनाया। इसके अलावा मिडटाउन क्लब की निवर्तमान कमेटी का टर्म खत्म हो जाने के बावजूद भी इसे आगे बढ़ाया तथा टर्म खत्म होने के बाद agm मीटिंग कराया । इसे लेकर प्रबंधन को शिकायत की गई थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
वही क्लब के निवर्तमान सचिव श्रीकांत शाह ने कहा अत्यंत दुख और चिंता के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि वर्तमान में Burnpur Midtown Club में सब कुछ सामान्य नहीं चल रहा है। जैसा कि आप सभी अवगत हैं, क्लब में चुनावी प्रक्रिया चल रही थी ! इसी क्रम में 14 जून को नामांकन के अंतिम दिन क्लब परिसर में एक अत्यंत अवांछनीय एवं तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न की गई।
कुछ सदस्यों के समूह द्वारा न केवल चुनाव समिति बल्कि मेरे प्रति भी गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार किया गया जिसका वीडियो में दे रहा हु । उस समय क्लब में प्रशिक्षण के लिए उपस्थित बच्चे एवं महिलाएं भयभीत हो गईं, जिससे क्लब परिसर में दहशत का माहौल बन गया। मेरे जान का खतरा उत्पन्न किया जा रहा है । इस घटना के संबंध में मैंने हिरापुर थाना प्रभारी से मिलकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
और भी दुखद है कि 15 जून को पुनः इसी प्रकार की अशोभनीय घटना क्लब के रेस्टोरेंट परिसर एवं रूम ना 4 में हुई। USM इलेक्ट्रिकल विभाग द्वारा आयोजित *एक निजी कार्यक्रम में, जिसमें GM, DGM, AGM सहित कई सम्मानित सदस्य उपस्थित थे, उसी व्यक्ति द्वारा गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और अशोभनीय व्यवहार किया गया।
*मुझे लगातार धमकियां दी जा रही* है, चुनावी टीम ने चुनाव करवाने में असमर्थता जाहिर भी कर दी है।
पूरी परिस्थिति सभी के सामने है झूठ फरेब , बाहुबल और गुंडागर्दी का जो खेल हम कर्मियों के साथ हो रहा यह स्वीकार्य योग नहीं है।
इस क्लब का राजनीतीकरण और गुंडागर्दी करके इस क्लब को बर्बाद करने की साजिश हो रही है, इस परिस्थिति को देखते हुए चुनावी प्रक्रिया को रद्द करते हुए एक एडमिनिस्ट्रेटर को नियुक्त कर दिया गया है एवं चार यूनियन (INTUC, CITU, HMS, AITUC) BMS KO छोड़ कर के एक एक प्रनिधित्व को रख कर कमिटी बना दिया गया है।