Asansol होटल इंटरनेशनल और ग्रैंड में पहुंची जांच टीम, अफरा -तफरी
बंगाल मिरर, आसनसोल : बुधवार को प्रशासन की तरफ से आसनसोल के दो बड़े होटलों में जांच अभियान चलाया गया जिससे आसनसोल के होटलों में अफरातफरी मच गयी है। किस उद्देश्य से यह जांच अभियान चलाया गया, फिलहाल किसी सरकारी अधिकारी दवारा स्पष्ट जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन होटलों में इस प्रशासनिक जांच लेकर जरूर राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया। बीजेपी नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने होटलों में जांच को राजनीति से प्रेरित बताया है, तो वहीं तृणमूल नेता वी शिवदासन ने बीजेपी नेता के बयान की आलोचना की है। वहीं इस जांच अभियान के बाद बाकी होटल मालिकों में भी आशंका देखी जा रही है कि ना जाने उनके यहां कब छापा पड़ा जाए।













दरअसल बुधवार को देखा गया कि पुलिसकर्मियों को लेकर कई प्रशासिनक अधिकारी आसनसोल के मुर्गासोल स्थित होटल आसनसोल इंटरनेशनल पहुंचे। अपुष्ट खबरों से पता चला कि जिला प्रशासनिक अधिकारियों और आसनसोल नगर निगम की संयुक्त टीम यहां पहुंची है। इस टीम में जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों के साथ ही नगर निगम के इंजीनियरिंग विभाग, फूड सेफ्टी समेत अन्य विभाग के अधिकारी थे। अचानक इतने अधिकारियों के पहुंचने से होटल आसनसोल इंटरनेशलन में अफरा-तफरी मच गयी। अधिकारियों के साथ पुलिस भी थी। अधिकारियों ने होटल के कीचन, रेस्टोरेंट से लेकर विभिन्न जगहों में जाकर निरीक्षण किया। कचरा निपटान व्यवस्था की भी जानकारी ली। होटल के मालिकों से जरूरी जानकारी मांगी गई। इस जांच के संबंध में जब एक अधिकारी से पूछा गया कि वे किस चीज की जांच कर रहे हैं तो उन्होंने स्प्ष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा।
बहरहाल जिला प्रशासन और नगर निगम अधिकारियों की संयुक्त टीम होटल आसनसोल इंटरनेशनल में जांच करने के बाद सीधे उषाग्राम स्थित आसनसोल के सबसे बड़े और प्रथम फोर स्टार होटल द ग्रांड पहुंची। यहां भी एकसाथ इतने सारे सरकारी अधिकारियों के आने से अफरातफरी का माहौल रहा। इन सरकारी अधिकारियों ने द ग्रांड में भी उसी तरह से जांच-पड़ताल की। होटल के रेस्टोरेंट में जाकर होटल अधिकारी से पूछताछ की। अधिकारियों ने और क्या-क्या जानकारी होटल मालिक से ली है, फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है।
आसनसोल के दो प्रमुख होटलों में जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त जांच ने आसनसोल का राजनीतिक पारा भी चढ़ा दिया है। बीजेपी नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि पिछले दिनों शुभेंदु अधिकारी आसनसोल आये थे तो इन होटलों में ठहरे थे। संभवतः यही कारण जांच का हो सकता है।
लेकिन तृणमूल नेता वी शिवदासन को होटल की जांच एक रूटीन प्रक्रिया लगती है। बीजेपी नेता द्वारा इस जांच पर सवाल उठाये जाने की आलोचन करते हुए दासू ने कहा कि बीजेपी को सिर्फ राजनीति करने के सिवा और कोई चीज नहीं आती है।
बहरहाल जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा अचानक जांच अभियान चलाये जाने से आसनसोल शिल्पांचल के बाकी होटल मालिक भी चिंतित और सहमे हुए हैं कि ना जाने उनके यहां भी कब छापे पड़े जाए जिससे कि उनका व्यवसाय प्रभावति हो।
सूत्रों के अनुसार, इंजीनियरिंग विभाग, फूड सेफ्टी विभाग और अन्य सरकारी एजेंसियों की संयुक्त टीम ने होटल के रसोईघर, स्टोर रूम, ड्रेनेज सिस्टम और बिल्डिंग प्लान की गहन जांच की। टीम द्वारा फूड क्वालिटी, हाइजीन और लाइसेंस दस्तावेजों की भी बारीकी से जांच की।





