अवकाश प्राप्त ईसीएल कर्मी सम्मानित, घर में भी भव्य स्वागत
बंगाल मिरर, आसनसोल : ईसीएल के सातग्राम एरिया की जेके नगर कोलियरी में फैन ऑपरेटर के पद पर वर्षों ड्यूटी करने वाले अनिल महतो 30 जून को रिटायर्ड हो गए। उनके अवकाश प्राप्त करने के बाद साथी कर्मियों ने उन्हें विदाई देते हुए भविष्य में बेहतर और स्वस्थ्य जीवन की कामना की। वहीं केकेएससी कार्यालय में भी अनिल महतो को अपनी पूरी ड्यूटी के कार्यकाल को स्वस्थ्य और बेहतर रूप से पूरा करने के लिए बधाई दी और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।




मौके पर केकेएससी के शाखा सचिव गौतम सिंह, कृष्णा यादव, राजू सिंह, वकील मोदी, पंकज यादव आदि संग अन्य मौजूद थे। इस दौरान साथी कर्मियों ने उनके साथ बिताए समय पर प्रकाश डाला। वहीं अनिल महतो ने भी अपने कार्य के अनुभव को सभी के साथ साझा किया। इस दौरान जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह के पुत्र सह युवा तृणमूल नेता प्रेमपाल सिंह ने भी अनिल महतो को सम्मानित करते हुए स्वस्थ्य जीवन की कामना की।
अवसर पर जेके नगर कोलियरी के एजेंट कार्यालय में आयोजित फेयरवेल कार्यक्रम में अनिल महतो को सम्मानित किया गया। मौके पर अधिकारियों ने अवकाश ग्रहण करने वाले अनिल महतो को भविष्य में बेहतर जीवन गुजारने समेत स्वस्थ्य जीवन की कामना की। अपने सभी साथियों से मिलने के बाद अनिल महतो आसनसोल स्थित आवास पर पहुंचे, जहां उनके पुत्र अजय महतो और बहू ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुए उनके ड्यूटी पर गुजारे समय पर चर्चा करते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।