ASANSOL

Asansol : बिल्डरों को आधुनिक तकनीक की जानकारी दी मुंबई की संस्था ने

बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल में बिल्डरों को आधुनिक तकनीक की जानकारी देने के लिए फेडरेशन आफ साउथ बंगाल चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज फास्बेक्की और क्रेडाई की ओर से शुक्रवार की शाम निंघा स्थित एक होटल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें मुंबई की संस्था द्वारा इमारतों के निर्माण एवं डिजाइन को लेकर आधुनिक तकनीक की जानकारी दी गई। यहां मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कबी दत्ता उपस्थित थे। इस अवसर परफास्बेक्की अध्यक्ष सचिन राय क्रेडाई के जिला सचिव बिनोद गुप्ता, संजय तिवारी, मुकेश तोदी, शंकर शर्मा, गौरी शंकर अग्रवाल, उज्जवल राय, विनय शर्मा आदि उपस्थित थे।

फास्बेक्की अध्यक्ष सचिन राय ने बताया कि एमएन कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (एमएनसीपीएल), जो 1983 में परामर्श सेवाओं में विशेषज्ञता के साथ कार्य कर रही है। पिछले चार दशकों में, कंपनी ने अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए ग्राहकों की जरूरतों और अपेक्षाओं को प्राथमिकता दी है। देश भर में 300 से अधिक परियोजनाएं पूरा करने का अनुभव है, जिसमें एमएनसी इंटीरियर्स और एमएनसी-पीएमसी जैसे क्षेत्र शामिल हैं। कंपनी की सेवाओं में संरचनात्मक डिज़ाइन, वास्तु डिज़ाइन, औद्योगिक डिज़ाइन, पीयर रिव्यू, परियोजना प्रबंधन, इंटीरियर डिजाइन और निष्पादन शामिल हैं। इनका कार्य विभिन्न क्षेत्रों जैसे आवासीय, टाउनशिप, वाणिज्यिक, संस्थागत, आतिथ्य, उपयोगिता भवन और औद्योगिक संरचनाओं में फैला हुआ है। आसनसोल के बिल्डरों को भी इनसे जुड़ी आधुनिक तकनीक की जानकारी दी गई। जिससे वह शिल्पांचलवासियों को और बेहतर आवासीय सुविधाएं दे पायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *