बुदबुद में छिपा हत्यारोपी हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में
बंगाल मिरर, दुर्गापुर: कर्ज की रकम न चुकाने के मामले में एक युवक की हत्या के आरोपी धर्मेंद्र कुमार शर्मा को हरियाणा पुलिस ने बुदबुद थाना क्षेत्र के कोटा से गिरफ्तार किया। बिहार के बुद्धमतालाव का रहने वाला धर्मेंद्र को हरियाणा पुलिस ने शनिवार रात कोटा इलाके में एक रिश्तेदार के घर से हिरासत में लिया। उसे रविवार को दुर्गापुर उपमंडल अदालत में पेश किया गया, जहां से चार दिन की ट्रांजिट रिमांड की मंजूरी मिली।




हरियाणा पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गुरुग्राम में प्रिया नाम की एक युवती के साथ प्रवीण टंडन नाम का युवक काम करता था। प्रवीण, जो हरियाणा के नारंदा थाना क्षेत्र का निवासी था, ने प्रिया को 5.5 लाख रुपये उधार दिए थे। प्रिया ने यह रकम नहीं चुकाई और प्रवीण को बिहार के जमालपुर बुलाया। वहां इस साल जनवरी में प्रिया ने अपने भाई के बेटे सुमित कुमार और बुद्धमतालाव के धर्मेंद्र कुमार शर्मा के साथ मिलकर प्रवीण की हत्या कर दी।
17 जनवरी को प्रवीण के पिता वेद प्रकाश ने नारंदा थाने में शिकायत दर्ज की थी। इस आधार पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और सुमित कुमार को बिहार से गिरफ्तार किया। सुमित से पूछताछ में धर्मेंद्र का नाम सामने आया। मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर हरियाणा पुलिस ने बुदबुद में छापेमारी की और धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।तफ्तीश अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया, “जनवरी में एक युवक की हत्या की शिकायत मिली थी। एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। अब बुदबुद से धर्मेंद्र को पकड़ा गया है। उसे हिरासत में लेकर प्रिया की तलाश की जाएगी।”