राउंड टेबल इंडिया द्वारा सेंट्रम मॉल में “बड़े सितारे छोटी स्क्रीन”
बंगाल मिरर, आसनसोल : राउंड टेबल इंडिया द्वारा सेंट्रम मॉल में आज सुबह 9 बजे से “बड़े सितारे छोटी स्क्रीन” नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में चेलिडंगल स्कूल के 100 बच्चों ने हिस्सा लिया, जिन्हें मूवी स्क्रीनिंग के साथ पॉपकॉर्न और स्नैक्स का आनंद मिला। यह अनुभव बच्चों के लिए बेहद यादगार और खुशी भरा रहा।




कार्यक्रम का नेतृत्व राउंड टेबल इंडिया के पूर्व चेयरमैन अंकित अग्रवाल, वर्तमान चेयरमैन पुनीत लाल, एचटी कौशल अग्रवाल और नितिन खेमानी, साथ ही मेंटर्स उमंग अग्रवाल और सुमित संघई ने किया। इस आयोजन ने बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक एकजुटता का एक अनूठा अवसर प्रदान किया।
राउंड टेबल इंडिया का यह प्रयास सामुदायिक सेवा और बच्चों के लिए खुशियां लाने की दिशा में एक और कदम है। इस मौके पर विशिष्ट समाजसेवी विनोद गुप्ता, गौरीशंकर अग्रवाल आदि उपस्थित थे।