बंगाल स्पोर्टिंग क्लब की ओर से फुटबॉल मैच का आयोजन
बंगाल मिरर, अंडाल : बंगाल स्पोर्टिंग क्लब की और से हर साल के तरह इस साल भी दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता नुमाण मेमोरियल कप का आयोजन बंगाल स्पोर्टिंग क्लब अंडाल के प्रांगण में किया गया। ये प्रतियोगिता 8 और 9 जुलाई को आयोजन किया गया। मैच की शुरुआत में खिलाड़ियों से परिचय अंडाल ब्लॉक के कर्मध्यश छोटे खान ने कहा कि अंडाल में फुटबॉल का जुनून अपने चरम पर है और इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संसाधनों के अभाव में भी अंडाल के खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रदेश स्तर पर शहर का नाम गौरांवित कर रहे हैं।




पहला मैच बापि कुल्टी और माँ गंगा मदनपुर के बीच खेला गया जिसमे बापि कुल्टी विजयी हुआ। दूसरा मैच नबी नगर रानीगंज और रहिमाबाद अंडाल के बीच हुआ जिसमे रहिमाबाद अंडाल ने पेनाल्टी सूट में जीत हासिल की। इस अवसर पर अंडाल पंचायेत के प्रमुख पंचाएत मेंबर नचंद्र भानु, गुडू चौरसिया, अंडाल महिला मोर्चा के प्रतिमा मुखर्जी, संगीता बिस्वास पश्चिम बर्धमान जिला यूथ प्रेसिडेंट पार्थो देबाशस आदि उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रेय बंगाल स्पोर्टिंग क्लब के मेंबर हातिम ताई, आशरफ क़ुरैसी,नौसाद आलम और गुडू, अरमान खान, इमरान खान, अवेज खान, परवेज खान, तारिक, अफसर, तब्रेज अंसारी, सलीम, मुनीर शमी,अमीन खान, सर्वर, सगीर, तौसिफ खान, सुलेमान, यक्की अंसारी, पूर्ण पंचायत मेंबर अब्दुस् समद,इरसाद अहमद वालंटियर जुगनू, हतिम आदि को जाता है