ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP अधिकारी एथलीट कुंतल दास ने अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता

बंगाल मिरर, एस सिंह,  बर्नपुर : सेल आईएसपी ( इस्को स्टील प्लांट )  बर्नपुर के अधिकारी एथलीट कुंतल दास ने अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग (बेंच प्रेस) प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर देश और राज्य का नाम रोशन किया। कुंतल दास ने जापान के हिमेजी में आयोजित एशिया प्रशांत अफ्रीका पावर लिफ्टिंग (बेंच प्रेस) प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता। कुंतल दास बर्नपुर सेल आईएसपी या इस्को स्टील प्लांट के कोक ओवन विभाग में एजीएम या सहायक महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। एशिया प्रशांत अफ्रीका पावर लिफ्टिंग (बेंच प्रेस) प्रतियोगिता 6 जुलाई से जापान के हिमेजी में शुरू हो गई है। यह प्रतियोगिता 14 जुलाई को समाप्त होगी। इस प्रतियोगिता में एशिया, अफ्रीका और एशिया प्रशांत महाद्वीप के कुल 22 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

 कुंतल दास ने अपनी उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पिछले दो महीनों से कड़ी मेहनत कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने 17 से 24 मई तक नॉर्वे में आयोजित विश्व पावरलिफ्टिंग (बेंच प्रेस) प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और 8वां स्थान हासिल किया था। इतना ही नहीं, उन्होंने पिछले साल 14 से 18 अक्टूबर तक गोवा में आयोजित राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग (बेंच प्रेस) चैंपियनशिप के मास्टर क्लासिक वर्ग में रजत पदक भी जीता था। 

उन्होंने कहा, मैंने अपने खर्च पर पावरलिफ्टिंग (बेंच प्रेस) प्रतियोगिता में भाग लिया था। लेकिन मुझे कंपनी से कोई वित्तीय सहायता नहीं मिलती है। इस वजह से भविष्य में इस तरह की प्रतियोगिताओं की तैयारी और भाग लेना मुश्किल होगा। इस प्रदर्शन पर आईओए अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन ने भी कुंतल की प्रशंसा कर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *