Asansol : 44 किलो गांजा समेत 3 को दबोचा
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की गुप्तचर शाखा ने बुधवार शाम को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के काकड़शोल इलाके से तीन तस्करों को लगभग 44 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तस्कर नदिया जिले से गांजा लेकर आसनसोल पहुंचे थे। पुलिस यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में गांजा कहां तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। गुप्तचर शाखा ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।




गौरतलब है कि आसनसोल दुर्गापुर अंचल में इन दोनों गांजा तस्करी की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही हैं। हालांकि पुलिस सक्रियता के साथ तस्करों को गिरफ्तार भी कर रही है