दोस्तों के खातों में सोहेल ने भेजें साइबर ठगी के रूपए ? नगदी लेकर गायब, पुलिस से शिकायत
बंगाल मिरर, जामुड़िया : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर के कार्यालय मे जामुड़िया थाना अंतर्गत परसिया इलाके के रहने वाले नीरज कुमार बर्णवाल, मुकेश कुमार यादव, राहुल सिंह, राधे श्याम और आकाश बर्णवाल ने एक लिखित शिकायत की है, जिस शिकायत मे उन्होने अपने इलाके के ही रहने वाले मित्र सोहेल के ऊपर यह गंभीर आरोप लगाया है की सोहेल ने उनसे झूठ बोलकर उनके खाते मे करीब तीन लाख 77 हजार रुपए ट्रांसफर किये, जिसके बाद उसने अपने मित्रों को यह कहकर उनके खाते से किसी दूसरे खाते मे पैसे ट्रांसफर और कुछ पैसे कैश के रूप मे लिये की उसका अकाउंट ठीक से काम नही कर रहा है, पैसे लेनदेन मे उसको काफी दिक्क़त हो रही है, पैसे लेने के बाद सोहेल ना तो अपने मित्रों का फोन उठा रहा है और ना ही वह अपने घर मे है, ऐसे मे जिन युवकों के खाते से सोहेल ने साईबर ठगी के पैसे के लेनदेन किये थे, वह खाते बैंक ने लॉक कर दीये हैं, बैंक द्वारा खाते लॉक करने के बाद, जब युवक लॉक हुए खातों के कारन जानने के लिये जब वह बैंक पहुँचे तब उनको बैंक द्वारा यह पता चला की उनके खातों मे साईबर ठगी के पैसे आए हैं, वह तुरंत अपने नजदीकी थाना या फिर साईबर थाने से सम्पर्क करें, बैंक के निर्देश पर सभी युवक सीधे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुँच गए,




जहाँ उन्होंने सोहेल के खिलाफ लिखित शिकायत की और उनके साथ घटी पूरी घटना की जानकारी अपनी शिकायत पत्र मे पुलिस कमिश्नर को दी, साथ मे उन्होने पुलिस कमिश्नर से यह गुहार भी लगाया की वह उनकी मदद करें, वह उनकी इस समस्या से निजात दिलाएं, इसके अलावा उन्होंने पुलिस कमिश्नर से आरोपी सोहेल की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग भी की,
यह कहते हुए की सोहेल अगर समय पर नही पकड़ा गया तो वह उनके जैसे अन्य कई युवकों को धोखे मे रखकर उनके बैंक खातों का इस्तेमाल साईबर ठगी के लिये करेगा और उनको केश मे फंसाकर फरार हो जाएगा, इसके अलावा युवकों ने अपनी शिकायत पत्र की एक -एक कॉपी जामुड़िया थाना, केंदा पुलिस फाड़ी और आसनसोल साइबर थाना पुलिस को दी है