ASANSOL

IAS Aditi Chaudhary ने Asansol निगम आयुक्त का लिया प्रभार

बंगाल मिरर, आसनसोल : IAS Aditi Chaudhary ने Asansol निगम आयुक्त का लिया प्रभार। आसनसोल नगरनिगम के नये आयुक्त आईएएस अदिति चौधरी ने आज पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान आयुक्त राजू मिश्रा ने उन्हें पदभार सौंपा। मेयर बिधान उपाध्याय, एसबीएफसीआई अध्यक्ष वीके ढल्ल, महासचिव जगदीश बागड़ी आदि ने सम्मानित किया।

गौरतलब है कि करीब डेढ़ वर्ष पहले ए निगम आयुक्त और एडीडीए सीईओ का दायित्व दिया गया था। अब अदिति चौधरी को निगम आयुक्त और एडीडीए सीईओ नियुक्त की गई। वहीं राजू मिश्रा को राज्य उद्योग विभाग में विशेष सचिव के तौर पर नियुक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *