ASANSOL-BURNPUR

जमाल मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट रेडियम बुधा चैंपियन

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : बर्नपुर के रहमतनगर नया बस्ती स्थित मैदान में समाजसेवी सैयद इकबाल द्वारा एन बी बी सी सी क्लब के सहित से आयोजित जमाल मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार की शाम खेला गया। फाइनल मैच में अनीस फुटबॉल क्लब नई बस्ती का मुकाबला रेडियम बुधा के साथ हुआ। वहीं फाइनल मैच के अंतिम समय के कुछ मिनट पहले रेडियम बुधा ने गोल कर मैच को 1-0 गोल से जीतने के साथ टूर्नामेंट की विजेता बनी।

फाइनल मैच के पश्चात आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथियों में बोरो चेयरमैन डॉ देवाशीष सरकार, पार्षद संध्या दास आदि उपस्थित थे। इस दौरान समाजसेवी सह टूर्नामेंट के आयोजक सैयद इकबाल, सैयद निहाल ने अतिथियों को बैज एवं शॉल तथा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच, मैंन ऑफ द सीरीज एवं व्यतिगत पुरस्कार तथा मैच का आनंद उठाने वाले एक दर्शक को भी पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर उपविजेता टीम को सभी अतिथियों ने ट्रॉफी एवं 12 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया जबकि विजेता टीम को ट्रॉफी एवं 15 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में सैयद इकबाल, सैयद निहाल, जलाल खान, खालिद खान सहित एनबीसीसी क्लब के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *