SAIL ISP CGM प्रोजेक्ट्स प्रभार प्रवीण कुमार को
बंगाल मिरर, एस सिंह , बर्नपुर : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के बर्नपुर संयंत्र में मानव संसाधन विभाग (HR) ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। दिनांक 18 जुलाई 2025 को जारी एक मेमो के अनुसार, श्री प्रवीण कुमार (P.No. D000600, CGM/प्रोजेक्ट्स) को कंपनी के ऑफिस ऑर्डर नंबर HR/CCS/32/2025, दिनांक 17 जुलाई 2025 के आधार पर अतिरिक्त जिम्मेदारियों के साथ प्रभारी सीजीएम (प्रोजेक्ट्स), ISP-बर्नपुर नियुक्त किया गया है।




इस नियुक्ति के तहत श्री कुमार को अपनी मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ-साथ प्रभारी सीजीएम के पद का कार्यभार संभालना होगा, जब तक कि कोई नियमित अधिकारी इस पद को संभाल नहीं लेता या आगे के आदेश जारी नहीं हो जाते। यह निर्देश मानव संसाधन विभाग के निदेशक श्री रणदीप बनर्जी द्वारा जारी किया गया है।