DURGAPUR

Lions Club दुर्गापुर का स्थापना समारोह, अध्यक्ष राकेश भट्टड़ समेत 40 सदस्यों ने ली शपथ

लायंस क्लब अध्यक्ष राकेश ने क्लीन दुर्गापुर ग्रीन दुर्गापुर का नारा किया बुलंद, सभी सदस्यों से सहयोग की अपील

बंगाल मिरर, दुर्गापुर: लायंस क्लब ऑफ दुर्गापुर का 51वां स्थापना समारोह शहर के प्रांतिका इलाके में स्थित क्लब सभागार में मनाया गया।आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की.इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष राकेश भट्टड़, सचिव आशीष घोष, कोषाध्यक्ष संजय पाल सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे. इस दिन क्लब के पचास साल के इतिहास में कीर्तिमान स्थापित करते हुए चालीस सदस्यों ने अध्यक्ष राकेश भट्टड़ की अगुवाई में शपथ ग्रहण किया. इस दौरान पदाधिकारियों नेक्लब की सदस्यता ग्रहण करने वाले चालीस नये सदस्यों को लायंस फलक का इतिहास, कार्य शैली और संगठन के बारे में बताया और शपथ दिलायी .।।

अध्यक्ष राकेश भट्टड ने क्लीन दुर्गापुर, ग्रीन दुर्गापुर का नारा बुलंद करते हुए कहा कि लायंस क्लब विश्व की सबसे बड़ी सेवा संस्था है और इसका उद्देश्य पीड़ित मानवता की सेवा करना है. पिछले कई वर्षों से शहर वो इसके आसपास के इलाके में मानव हित के कार्यों को बढ़ावा देता आ रहा है. उन्होंने कहा कि संस्था अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रयासरत है आगे भी उसका प्रयास जारी रहेगा.।

उन्होंने बताया कि क्लब की ओर जानवरों के लिए काम करने वाली एक संस्था को पेट एंबुलेंस प्रदान की जाएगी. जिससे पशुओं के इलाज में काफी मदद मिलेगी इस मौके पर उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की. स्थापना दिवस को लेकर क्लब की ओर से पौधा रोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. जिसके तहत गैमन कॉलोनी इलाके में काफी संख्या में फलदार और छायादार पौधों लगाए गए.,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *