Breaking : Asansol में सड़क हादसा, 2 की मौत
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थानान्तर्गुत कालीपहाड़ी के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग ब्रिज पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों बाइक पर सवार थे। स्थानीय लोग की मदद से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जाता है कि बाइक सवार हादसे का शिकार हुए, जिस बाइक से हादसा हुआ वह किसी एम आलम के नाम पर रजिस्टर्ड है। इस हादसे के बाद सड़क सुरक्षा को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं।




प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दो युवक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे कि तभी तेज गति से आकर एक अन्य वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई घटना के बाद इलाके के लोगों में नाराजगी पसर गई इनका कहना है कि अभी 2 दिन पहले ही डामरा का एक युवक काली पहाड़ी में ही हादसे का शिकार हुआ था और आज फिर दो युवकों की मौत हो गई उन्होंने इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था को और नियंत्रित करने की मांग की और कहा कि यहां पर चारों तरफ से गाड़ियां आती है लेकिन यहां पर कोई स्पीड ब्रेकर नहीं है और ट्रैफिक व्यवस्था भी सही तरीके से नियंत्रित नहीं की जाती उन्होंने यहां पर स्पीड ब्रेकर और सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की
दोनों मृतक रानीगंज के निवासी बताये जा रहे हैं जो आपस में रिश्तेदार थे वह आसनसोल में पासपोर्ट कार्यालय आए हुए थे पासपोर्ट कार्यालय से संबंधित काम निपटाकर वापस लौट रहे थे तभी हादसा हुआ।