मोहिशीला कॉलोनी में ‘श्री राम इंटरप्राइजेज’ हार्डवेयर दुकान का भव्य उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल के मोहिशीला कॉलोनी इलाके में हार्डवेयर दुकान ‘श्री राम इंटरप्राइजेज’ का भव्य उद्घाटन किया गया। दुकान के मालिक अश्विनी कुमार मिश्रा की माताजी और आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य मानस दास ने फीता काटकर उद्घाटन किया। अश्विनी मिश्र ने बताया कि बहुत जल्दी एक ऐप भी लॉन्च करने जा रहे हैं जिससे लोगों को घर बैठे पेंटर प्लंबर आदि कि सुविधा की उपलब्ध होगी। उनका उद्देश्य ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाली हार्डवेयर सामग्री किफायती दामों पर उपलब्ध कराना है।




दुकान के मालिक, अश्विनी कुमार मिश्रा, ने बताया कि उनका उद्देश्य ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाली हार्डवेयर सामग्री किफायती दामों पर उपलब्ध कराना है.मिश्रा ने कहा, “आसनसोल में हार्डवेयर दुकानों की कोई कमी नहीं है, लेकिन हमारी दुकान में उच्च स्तरीय गुणवत्ता संपन्न सामग्रियों को रखा गया है और उनकी कीमतों को आम आदमी के बजट के अंदर रखने का प्रयास किया गया है, ताकि एक घर में इस्तेमाल होने वाली सभी हार्डवेयर सामग्रियां लोग हमारी दुकान से ले सकें.” उनकी दुकान में बाथ फिटिंग्स, पाइप फिटिंग्स, पेंट्स के अलावा हार्डवेयर की वो तमाम चीजें उपलब्ध हैं, जो रोजमर्रा की जिंदगी में लोगों की जरूरत होती हैं.श।
अश्विनी कुमार मिश्रा ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि दुर्गा पूजा से पहले वे एक विशेष ऐप लॉन्च करेंगे. इस ऐप के जरिए, अगर किसी व्यक्ति को हार्डवेयर से संबंधित कोई वस्तु या किसी मिस्त्री (जैसे प्लंबर या इलेक्ट्रीशियन) की आवश्यकता होगी, तो वह घर बैठे ही उसे प्राप्त कर सकेगा. उन्होंने कहा, “आजकल की दुनिया में लोगों के पास इतना समय नहीं होता कि वे खुद जाएं और घर के लिए मिस्त्री ढूंढे या प्लंबर ढूंढे. ऐसे में अगर उन्हें तकनीक का सहारा मिलता है और घर बैठे उन्हें मिस्त्री या हार्डवेयर के विभाग में जो चीज उनको चाहिए उपलब्ध हो जाए, तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है।