Asansol : चंद घंटे में दबोचे गए 4 अपराधी, 2लाख बरामद
बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol : चंद घंटे में दबोचे गए 4 अपराधी, 2 लाख बरामद।कल, 26 जुलाई 2025 को आसनसोल के सतैसा के पास एक बड़ी राशि की छिनतई की घटना सामने आई। दक्षिण आईसी आसनसोल की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के चलते, घटना के कुछ ही घंटों में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने न केवल सभी आरोपियों को पकड़ा, बल्कि लूटी गई पूरी राशि को भी बरामद कर लिया। इसके साथ ही, अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।




प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीपी ध्रुव दासने बताया कि इस मामले में राहुल बरनवाल अभिषेक प्रसाद सरवन मंडल दीपांकर विश्वास को गिरफ्तार किया गया है।पहले राहुल और अभिषेक को पकड़ा गया उनके पास से बंदूक और बाइक तथा ₹200000 मिले ।उसके बाद इन दोनों को पकड़ा गया।