Asansol : TMC पार्षद के विरोध में उतरे आईएनटीटीयूसी नेता
बंगाल मिरर, एस सिंह : सेल आई एसपीके सेफ्टी डिपार्टमेंट के एक बैठक में पार्षद अशोक रुद्र एक और पार्षद गुरमीत सिंह के साथ पहुंचे थे । उन्होंने अन्य राज्यों से आए सेल आईएसपी के कर्मचारियों को धमकाया था । इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था । इसे लेकर भाजपा नेताओं द्वारा हमलावर रुख अपनाये जाने के बाद अब मने टीएमसी के श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया ने भी अपने ही पार्टी के विरोध में मोर्चा खोला।




उन्होंने अशोक रुद्र के इस कार्रवाई का विरोध किया और कहा कि सेल आईएसपी के निर्माण में सभी जातियों के लोगों का योगदान रहा है चाहे वह बंगाली हो या गैर बंगाली चाहे वह पश्चिम बंगाल के रहने वाला हो या नहीं सभी ने इस कारखाने के निर्माण में अपना योगदान दिया है और आज जबकि इस कारखाने का आधुनिकीकरण किया जा रहा है ऐसे में अन्य राज्यों से कर्मचारियों को धमकाना उचित नहीं है । उन्होंने अशोक रूद्र द्वारा किए गए इस कार्रवाई की निंदा की और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी से मांगकी कि वह अशोक रूद्र को पार्टी से निष्कासित कर दें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में श्रमिकों के हितों को देखने के लिए श्रमिक नेता अभिजीत घटक मलय घटक है अशोक रूद्र को इस मामले में हस्तक्षेप करने की कोई जरूरत नहीं है वह पार्षद है और अपने वार्ड का विकास देखें।
वहीं पार्षद अशोक रूद्र का कहना है कि वह किसी भाषा जाति या धर्म के लोगों का विरोध या समर्थन नहीं कर रहे हैं। उनकी मांग है कि बाहरी लोगों के बजाय स्थानीय लोगों को नियुक्ति में प्राथमिकता मिलनी चाहिए। वह चाहे किसी भी जाति, धर्म या भाषा के हों। उनका सिर्फ यही कहना है कि भाजपा डबल इंजिन सरकार के दावा का दम भरती है, तो फिर उनके राज्य के लोगों को रोजगार के लिए बंगाल क्यों आना पड़ रहा है।