Asansol : कोलकाता – दिल्ली हाइवे फिर धंसा
बंगाल मिरर, आसनसोल, 29 जुलाई 2025: ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर आठ दिनों में दूसरी बार भूधंसान की घटना हुई। मंगलवार सुबह एथोडा मोड़ के पास धनबाद-कोलकाता लेन में बड़ा गड्ढा बन गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। यातायात नियंत्रित कर क्षेत्र को बैरिकेड से घेर लिया गया।राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, जिला प्रशासन और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की कोयला खदानों को ठीक से न भरने के कारण यह समस्या बार-बार हो रही है। जांच शुरू कर दी गई है।




आसनसोल के एसडीओ विश्वजीत भट्टाचार्य ने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पाइपलाइन की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जिला अधिकारी एस. पोनमबलम ने भी गहन जांच के आदेश दिए हैं। 20 जुलाई को चंद्रचूड़ मंदिर के पास भी ऐसी ही घटना हुई थी। बार-बार हो रहे भूस्खलन से स्थानीय लोग डरे हुए हैं और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।