ASANSOL-BURNPUR

SAILडिप्लोमा अभियंताओं के मुद्दों पर DEFI ने मंत्री एवं सांसदों से की मुलाकात

बंगाल मिरर, एस सिंह : SAILडिप्लोमा अभियंताओं के मुद्दों पर DEFI ने मंत्री एवं सांसदों से की मुलाकात l DEFI के सचिव जनसंपर्क गौरव शर्मा ने बताया कि DEFI प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में माननीय राज्यमंत्री (आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय) श्री तोखन साहू से भेंट कर डिप्लोमा अभियंताओं से जुड़े मुद्दों को उठाया।
जिसपर उन्होंने सहयोग की बात कही।माननीय लोकसभा सांसद (दुर्ग क्षेत्र) श्री विजय बघेल के साथ मिल DEFI प्रतिनिधियों ने डिप्लोमा अभियंताओं से जुड़े करियर ग्रोथ की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।DEFI प्रतिनिधियों ने दुर्गापुर से माननीय लोकसभा सांसद श्री कीर्ति आजाद से सौजन्य भेंट कर DEFI द्वारा किए जा रहे कार्यों को बताया।उन्होंने डिप्लोमा अभियंताओं के मुद्दों पर सहमति जताई।

गौरतलब है कि DEFI वर्षों से डिप्लोमा अभियंताओं के उत्थान से जुड़े मुद्दों को उठाता रहा है।जिसके परिणाम स्वरूप सेल में जूनियर इंजीनियर पदनाम की शुरुआत हुई।डिप्लोमा अभियंता उसी क्रम में पदनाम में संशोधन, तथा अधिकारी बनने की पॉलिसी में बदलाव के प्रयासों में लगे हैं जिससे डिप्लोमा अभियंताओं को समुचित करियर ग्रोथ मिल सके।उसी संदर्भ में DEFI का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंचकर माननीय मंत्री और सांसदों से अपनी बात रखी। पूर्व में भी माननीय मंत्रियों एवं सांसदों ने डिप्लोमा अभियंताओं के मुद्दों को सही एवं आवश्यक मानते हुए सहयोग एवं मदद किया।जिसके चलते सेल में जूनियर इंजीनियर पदनाम पारित हो सका।

प्रतिनिधियों में DSP से नंदकिशोर घोष वैराग्य, गौरव शर्मा, BSP से राजेश शर्मा एवं तारकेश्वर, ISP से लब कु. मन्ना, गौतम नंदी, मीर मुशर्रफ अली ,BSL से संदीप कुमार, एवं RSP से तन्मय कु. समल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *