Asansol Club से पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ टर्मिनेट ? बिस्वाल ने कहा फेक, दोहराया गया इतिहास
बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol Club से पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ टर्मिनेट, दोहराया गया इतिहास। शहर का प्रतिष्ठित आसनसोल क्लब लिमिटेड एक बार फिर से विवादों में हैं। यहां से खबर आ रही है कि पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ बिस्वाल को क्लब से निष्कासित कर दिया गया है। इस घटनाक्रम ने वर्षों पुराने क्लब के इतिहास को फिर से दोहरा दिया गया है। वही सोमनाथ बिस्वाल ने इस आदेश को फेक बताया है उन्होंने कहा की जब एक मामला कोर्ट मे लबित है तो उसे पर कोई भी कैसे आदेश ले सकता है यह आदेश व नहीं मानेंगे यह एक फर्जी आदेश है।




क्लब के अध्यक्ष अमरजीत सिंह हराया एवं सचिव शोभन नारायण बसु ने कहा कि यह घटना सही है। क्लब के स्क्रीनिंग कमेटी ने उन्हें कुछ मामलों में नियम का उल्लंघन करते हुए पाया था। इसके बाद अनुशासन कमेटी कि जांच की गई उन्हें कई बार पक्रष खने को कहा गया लेकिन उन्होंने अनुशासन का कमेटी को सहयोग नहीं किया। जिसके बाद अनुशासन कमेटी ने जो अनुशंसा की उसी के अनुसार कार्यकारिणी कमेटी ने कार्रवाई की। वह अगर कोर्ट जाते हैं फिर जैसा आदेश आएगा वैसा पालन होगा।