आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स और सब डिविजनल मार्बल एंड हार्डवेयर एसोसिएशन ने राज्य कर अपर आयुक्त का किया स्वागत
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स और आसनसोल सब डिविजनल मार्बल एंड हार्डवेयर एसोसिएशन ने एक विशेष समारोह में विशेष आयुक्त (राज्य कर) श्री दिलीप कुमार दास और अपर आयुक्त (राजस्व विभाग, जीएसटी) श्री आशीष कुमार बसु को उनके उत्कृष्ट योगदान और समर्पित सेवा के लिए सम्मानित करते हुए भावपूर्ण विदाई दी। साथ ही, नव नियुक्त अपर आयुक्त (राज्य कर) श्री रूद्रनाथ मुखर्जी का हार्दिक स्वागत किया गया।




कार्यक्रम में आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार श्री नरेश कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री मुकेश तोड़ी, उपाध्यक्ष श्री विनय शर्मा, संयुक्त सचिव श्री राजू अग्रवाल, और सदस्य श्री ऋतिक घटक उपस्थित थे।
वहीं, मार्बल एंड हार्डवेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष मुकेश कुमार तोड़ी, सचिव सोमनाथ ठाकुर, द्विजा सिन्हा, देबासीस सेनगुप्ता, विमान साहा, कौशिक सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे। दोनों संगठनों ने श्री दास और श्री बसु को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और श्री मुखर्जी के नेतृत्व में भविष्य में सहयोग और बेहतर कार्य की आशा व्यक्त की।