ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP कर्मी की दीघा में मौत

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: SAIL ISP कर्मी की दीघा में मौत। SAIL ISP PBS-2 के बॉयलर ऑपरेटर हिमाद्री घोष का निधन मंगलवार को दीघा में समुद्र स्नान के दौरान हो गया। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के ISP PBS-2 विभाग में बॉयलर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हिमाद्री घोष सप्ताहांत पर अपने कुछ सहकर्मियों के साथ दिघा घूमने गए थे। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे समुद्र तट पर स्नान करते समय डूबने के कारण उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई।

दुर्गापुर निवासी स्वर्गीय हिमाद्री घोष का पार्थिव शरीर मंगलवार को दीघा में ही था। उनके परिवार के सदस्य और मित्र पार्थिव शरीर को लाने के लिए दिघा रवाना हुए थे। इंटक नेता गुरदीप सिंह बीएमएस के श्रीकांत शाह ने गहरा शोक जताते हुए कहा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और इस दुखद घड़ी में शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *