Asansol Odyssey Club का सातवां स्थापना दिवस
बंगाल मिरर, आसनसोल : बुधवार की शाम आसनसोल के सृष्टिनगर स्थित ओडिसी क्लब का सातवां स्थापना दिवस आयोजित किया गया। यहां क्लब के स्थापना दिवस पर बच्चों और अतिथियों ने मिलकर केक काटा। यहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर बतौर अतिथि एडीडीए चेयरमैन कबी दत्त, आसनसोल की प्रथम महिला नागरिक सुचिस्मिता उपाध्याय , इंडिया इंटरनेशनल स्कूल का डायरेक्टर एके शर्मा आदि उपस्थित थे। श्रीमती उपाध्याय ने पिकल बॉल कोर्ट और लॉन का उद्घाटन किया. बंगाल सृष्टि की ओर से सीईओ साहिल सहारिया,, ग्रुप हेड प्रापर्टी मैनेजमेंट बिनय चौधरी, सीनियर उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।




सीईओ साहिल सहारिया ने कहा कि बंगाल सृष्टि और एडीडीए द्वारा संयुक्त रूप से सृष्टिनगर टाउनशिप द न्यू आसनसोल विकसित किया गया है। यहां के निवासियों के मनोरंजन के लिए सात साल पहले ओडिसी क्लब ( Asansol Odyssey Club ) की शुरूआत की गई थी। यहां बच्चों के मनोरंजन, खेलकूद, स्वीमिंग पुल आदि साधन उपलब्ध है। जल्द ही यहां बैंक्वेट हाल भी बनकर तैयार हो जाएगा। इससे विभिन्न आयोजनों में सुविधा होगी। बिनय चौधरी ने कहा कि सभी के सहयोग से सृष्टिनगर आगे बढ़ रहा है। सेंट्रम माल में विभिन्न ब्रांड के स्टोर हैं, हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल शुरू हो चुका है, श्रीहरि ग्लोबल स्कूल है। यहां रहनेवालों को सारी सुविधाएं उनके घर के पास ही उपलब्ध है।