आसनसोल के एनएस रोड पार्वती अपार्टमेंट निवासियों द्वारा रक्तदान शिविर
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के एन एस रोड इलाके के पार्वती अपार्टमेंट के बाशिंदों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यहां मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी उपस्थित थे। इनके अलावा नरेश अग्रवाल 44 नंबर वार्ड अध्यक्ष मुकेश शर्मा विमल जालान भी उपस्थित थे। इसके अलावा पार्वती अपार्टमेंट के निवासियों की तरफ से किशन गोपाल सुलेखा अरुण केडिया मनोज माखरिया रौनक जालान संजय बरनवाल जनमेय गुप्ता अमन संतोरिया सुरेन्द्र गोयल संजय अग्रवाल आदि उपस्थित है ।




यहां पर 14 यूनिट रक्त संग्रह किया गया इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने पार्वती अपार्टमेंट के निवासियों की तारीफ करते हुएकहा कि जिस तरह से आज उन्होंने यहां पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया उसके जितने तारीफ की जाए कम है उन्होंने कहा कि इसी तरह से छोटे-छोटे रक्तदान शिविरों के आयोजन से आसनसोल जिला अस्पताल में रक्त की कमी का पूरा किया जा सकता है आज के इस रक्तदान शिविर के आयोजन में रक्तदान आंदोलन के अगुआ प्रवीर धर और उनकी संस्था का भी पूरा सहयोग रहा