Railpar की महिला अस्पताल में नवजात को छोड़ कर जाने लगी ! कर्मियों ने पकड़ भर्ती कराया
बंगाल मिरर, आसनसोल: Railpar की महिला अस्पताल में नवजात को छोड़ कर जाने लगी ! कर्मियों ने पकड़ भर्ती कराया।एक महिला द्वारा आसनसोल जिला अस्पताल परिसर में एक कन्या को जन्म देकर भागने की कोशिश की जा रही थी आसनसोल जिला अस्पताल के पार्किंग कर्मचारियों की नजर उसे पर पड़ी और उन्होंने उसे महिला को पकड़ लिया ।




घटना के प्रत्यक्षदर्शी मोटरसाइकिल स्टैंड कर्मचारी राजा दास ने कहा कि शुक्रवार देर रात एक महिला आसनसोल जिला अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के प्रवेश द्वार के सामने आकर अचानक बैठ गई तब किसी को कुछ समझ में नहीं आया बाद में उन लोगों ने देखा कि उसे महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया और अपने ही हाथों से ब्लू के द्वारा बच्ची के साथ अपनी नाड़ी काट कर वहां से भागने की कोशिश करने लगी तभी उसको पकड़ लिया गया स्टैंड की महिला कर्मचारी को उनसे पूछताछ के लिए बुलाया गया पता चला कि वह आसनसोल के रेल पार के निवासी है। लेकिन उन्होंने अपनी बच्ची को जिला अस्पताल में क्यों फेंक दिया था इसका कोई उत्तर वह नहीं दे पाई नवजात कन्या और महिला को आसनसोल जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है ।
इस संबंध में आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर निखिल चंद्र दास ने कहा कि उनको इस बात का पता चला है कि कल रात एक महिला बाहर से आई और उन्होंने अस्पताल परिसर में ही कन्या संतान को जन्म दिया यह महिला अस्पताल में भर्ती नहीं थी स्थानीय लोगों की सहायता से महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है फिलहाल वह महिला और कन्या दोनों स्वस्थ हैं