Asansol : आर्य समाज की जमीन बेचने नहीं देंगे, हर लड़ाई के लिए तैयार : गौरव
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल उत्तर थानान्तर्गत तरी मोहल्ला में आर्य समाज के एक जमीन को कथित तौर पर बेचने की तैयारी की जा रही है। इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। भाजपा पार्षद गौरव गुप्ता के नेतृत्व में लोगों ने डीएवी स्कूल के कराटे शिक्षक सुनील ठाकुर का घेराव कर विरोध जताया। नागरिकों ने उस जमीन की चारदीवारी पर लिख दिया है कि ये सामाजिक स्कूल की जमीन है, सरकारी जमीन है, ये बिकाउ नहीं है, खबर पाकर इसे मिटाने के लिए सुनील ठाकुर आये थे। इसे मिटाने के बाद हंगामा शुरू हो गया।




भाजपा पार्षद गौरव गुप्ता ने कहा कि इस जमीन को किसी हाल में बेचने नहीं दिया जायेगा, इसका इस्तेमाल स्कूल भवन निर्माण के लिए होना चाहिए। वर्षों से इस अंचल के लोगों की आशा है कि यहां पर स्कूल निर्माण होगा जिसका लाभ यहां के लोगों को मिले। लेकिन अब खबर मिल रही है कि इस जमीन को बेचने का प्रयास किया जा रहा है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वह इसे लेकर हर लड़ाई लड़ने को तैयार है। सड़क से लेकर कोर्ट तक जमीन को बचाने के लिए लड़ेंगे।
वहीं आर्य समाज की ओर से आये सुनील ठाकुर का कहना है कि यहां पर स्कूल बनाना संभव नहीं है। आसनसोल के आर्य कन्या स्कूल का नये सिरे से निर्माण कराया जा रहा है। यहां पर कुछ लोगों ने चार दिवारी पर गलत संदेश लिखा था इसलिए वह मिटाने आए। यहां बेवजह हंगामा किया जा रहा है।