Asansol Sentrum Mall पुलिस कियोस्क का काम शुरू, अब नहीं चलेगी आवारागर्दी
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol Sentrum Mall पुलिस कियोस्क का काम शुरू, अब नहीं चलेगी आवारागर्दी।कुछ दिनों पहले सृष्टि नगर के सेंट्रम मॉल मे कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा मारपीट की घटना अंजाम दिया गया था जिसमें मॉल में आए लोगों के साथ मारपीट की गई थी इसके बाद से ही इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था और मॉल में आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए थे आज मॉल के पास एक पुलिस किओस्क बनाने की तैयारी शुरू हो गई ।




इसके बारे में बंगाल सृष्टि के ग्रुप प्रॉपर्टी मैनजमेंट हेड विनय चौधरी ने बताया की सेंट्रम माल के पास आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट को साथ लेकर एक पुलिस किओस्क बनाया जा रहा है शाम के समय यहां पर पुलिस की तैनाती रहेगी ताकि किसी भी प्रकार के अवांछित घटनाओं पर रोक लगाई जा सके