सुवेंदु के जवाब में देवांशु, तृणमूल का विशाल जुलूस, करारा हमला
बंगाल मिरर, पांडवेश्वर : पांडेश्वर में सुवेंदु अधिकारी के सभा के जवाब में तृणमूल कांग्रेस द्वारा आज विशाल जुलूस निकाला गया और सभा की गई। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के युवा नेता देवांशु भट्टाचार्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी की बंगाल इकाई के ज्यादातर नेता टीएमसी या मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से आए हैं और बंगाल में बीजेपी का कोई मूल नेतृत्व नहीं है। कहा कि अयोध्या की जनता ने पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इसलिए नकार दिया क्योंकि भगवान राम के नाम पर राजनीति उन्हें स्वीकार नहीं। उन्होंने बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने उन्हें ऊंचाइयों तक पहुंचाया, लेकिन वे अब उनके खिलाफ काम कर रहे हैं। भट्टाचार्य ने बीजेपी पर ममता बनर्जी की जनकल्याणकारी योजनाओं, जैसे लक्ष्मी भंडार और कन्याश्री, को बंद करने की मंशा का भी आरोप लगाया और लोगों से बीजेपी से दूरी बनाने की अपील की।



देवांशु भट्टाचार्य ने भारतीय जनता पार्टी पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि हम सब का धर्म अपना-अपना हो सकता है लेकिन जब हम राजनीति के परिसर में प्रवेश करते हैं तो हमें सबको साथ में लेकर चलना होता है लेकिन भाजपा ऐसा नहीं मानती उन्होंने कहा कि यही वजह है कि जिस फैजाबाद लोकसभा के अंतर्गत अयोध्या आता है वहां की जनता ने भाजपा कोपिछले लोकसभा चुनाव में नकार दिया था उसकी वजह यह थी की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम को यह पसंद नहीं आया कि उनके नाम पर राजनीति की जाए ।
उन्होंने कहा कि भगवान की पूजा मंदिरों में होती है राजनीतिक मंच पर नहीं। देवांशु भट्टाचार्य ने कहा कि सबका अपना व्यक्तिगत परिचय होता है लेकिन जब कोई राजनीति में प्रवेश करता है तो उसे सबके लिए काम करना पड़ता है वह सिर्फ एक वर्ग विशेष के लिए काम नहीं कर सकता लेकिन यह बात शुभेंदु अधिकारी जैसे लोग नहीं समझते उन्होंने कहा कि यह वही शुभेंदु अधिकारी हैं जिनको ममता बनर्जी ने फर्श से लेकर अर्श तक पहुंचा था लेकिन वह आज ममता बनर्जी का एहसान नहीं मानते अमित शाह ने खुद उन्हें भाजपा में शामिल कराया था वह इसलिए क्योंकि अमित शाह को लगा था कि ममता बनर्जी के सामने शुभेंदु अधिकारी का वह कदर हुआ है कि उन्हें भाजपा में शामिल करने के लिए देश के गृहमंत्री को आना होगा
देवांशु भट्टाचार्य ने कहा कि असम में एनआरसी को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदू हिंदू भाई-भाई का नारा बुलंद करती है असम के हिंदू लोगों ने भी यही सोचा था और भाजपा को वोट दिया था लेकिन वहां पर भाजपा की सरकार बनने के बाद एनआरसी लागू किया गया भारत में पहली बार असम में है एनआरसी लागू किया गया था एनआरसी लागू करने के बाद 17 लाख लोगों की नागरिकता रद्द हो गई जिनमें से 12 लाख बंगाली हिंदू थे इसलिए अभी भी समय है भाजपा जैसी पार्टी से अपने आप को दूर रखने की आवश्यकता है वरना यहां पर भी कुछ उसी तरह की स्थिति बन सकती है