Raniganj थाना पर किन्नरों का प्रदर्शन
बंगाल मिरर, रानीगंज : अंडाल से कुछ किन्नर आज रानीगंज में रोज की तरह अपना काम करने के लिए आए थे वह अपनी प्रथा के अनुसार लोगों से मांग रहे थे लेकिन आरोप है कि मनोज नामक एक व्यक्ति द्वारा उन पर हमला किया गया मनोज अपने आप को किन्नर बताता है लेकिन अंडाल से आए कीन्नरों का कहना है कि मनोज किन्नर नहीं है वह एक पुरुष है उसकी शादी हो चुकी है उसके दो बच्चे हैं लेकिन फिर भी वह अपने आप को किन्नर बात कर यहां पर लोगों को बेवकूफ बना रहा है और जो असली किन्नर हैं उनकी रोजी-रोटी छीन रहा है।




इसे लेकर आज अंडाल से आए किन्नर समाज के लोगों ने रानीगंज थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया और काफी देर तक रोड जाम किया इनका आरोप है कि मनोज दो के नेतृत्व में उनके साथ मारपीट की गई उनके सोने की चेन मोबाइल फोन छीन लिए गए इंसाफ की मांग करते हुए वह रानीगंज थाना पहुंचे।
घटना की सूचना पाकर टीएमसी टाउन अध्यक्ष रूपेश यादव भी रानीगंज थाना पहुंचे रूपेश यादव ने किन्नर समाज की मुखिया के साथ रानीगंज थाना प्रभारी से बैठक की बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने किन्नर समाज को आश्वासन दिया कि जो सही है पुलिस उनके साथ देगी और जो असली किन्नर हैं उनको ही अपनी प्रथम अनुसार काम करने का अधिकार दिया जाएगा।