अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अंगदान ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी सफलतापूर्वक सम्पन्न
बंगाल मिरर, आसनसोल : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन (राष्ट्रीय प्रकल्प अंग–नेत्रदान) के अंतर्गत 13 अगस्त 2025 को आयोजित राष्ट्रीय अंगदान ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी उत्साह और जोश के साथ सम्पन्न हुई। इस प्रश्नोत्तरी में देशभर से 240 महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय नेत्रदान एवं अंगदान प्रमुख रेनू अग्रवाल और क्विज़ संचालन मधु डुमरेवाल, पश्चिम बंगाल की प्रांतीय संपादक द्वारा किया गया।



विजेता सूची 🏆
1️⃣ प्रथम स्थान – रीता जी लोढ़ा, झारखंड
2️⃣ द्वितीय स्थान – डॉ. राजकुमारी जी सुरेश जैन, महाराष्ट्र
3️⃣ तृतीय स्थान – सुशीला जी फार्मानिया, ओडिशा
4️⃣ चतुर्थ स्थान – सरला अग्रवाल, राजस्थान
राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजु सरावगी एवं राष्ट्रीय सचिव निशा मोदी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए विजेताओं को बधाई दी और अंगदान के संदेश को जन–जन तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया।