दृष्टिहीन बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
बंगाल मिरर, आसनसोल: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल अनंता शाखा के सदस्यों ने दृष्टिहीन विद्यालय पहुँचकर बच्चों के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई।विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविताएँ और भाषण प्रस्तुत कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया। आसनसोल अनंता शाखा के सदस्यों ने बच्चों को मिठाई, फल, चॉकलेट्स, एक महीने का राशन और आवश्यक सामग्री वितरित किए।














इस अवसर पर अध्यक्ष CA मेघा अग्रवाल जालान ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सेवा और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है। विद्यालय के प्राचार्य ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों में सहयोग जारी रखने की उम्मीद जताई।अध्यक्ष CA मेघा अग्रवाल जालान , सचिव-सपना पसारी, कोषाध्यक्ष-क्रिस्टीना दारुका,सोनल अग्रवाल,सीमा अग्रवाल,मनीषा अग्रवाल और शारदा अग्रवाल उपस्थित रहे।

