Healthworld Hospital में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
बंगाल मिरर, आसनसोल : Healthworld Hospital में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस। आसनसोल के सृष्टि नगर स्थित हेल्थवर्ल्ड अस्पताल में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर अरुणांशु गांगुली ने यहां ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अस्पताल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।




स्वतंत्रता दिवस पर डाक्टर अरुणांगशु गांगुली ने कहा कि आज बहुत गर्व का विषय है कि आज हमारे देश को आजादी मिली उन्होंने सभी से इस दिन को मनाने का आह्वान किया और कहां की आज का दिन बहुत मुश्किलों से हमें मिला है इसलिए हमें इस दिन के महत्व को समझना चाहिए उन्होंने सभी के प्रयासों और प्रतिबद्धता के लिए उन्हें बधाई दी और कहा कि इसी तरह से आगे भी सम्मिलित रूप से प्रयास करते रहना होगा