महिला का शव मिलने से सनसनी, मर्डर की सुई पति की ओर
बंगाल मिरर, जामुड़िया : जामुड़िया थाना क्षेत्र के चुरुलिया पुलिस फांड़ी के अंतर्गत हिजलगड़ा में एक सनसनीखेज घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। किराए के मकान में रहने वाले बैद्यनाथ पात्र ने अपनी पत्नी रेणुका दास की कथित तौर पर हत्या कर दी और अपने एक साल के बेटे को लेकर फरार हो गया। बैद्यनाथ पिछले दो साल से जामुड़िया के सैमसेल कारखाने में काम कर रहा था और हिजल गड़ाई में किराए के मकान में रहता था।जानकारी के अनुसार, हर महीने की तरह इस बार भी 15 तारीख को बैद्यनाथ ने मकान का किराया चुकाया और अपने बेटे के साथ साइकिल से निकल गया। लेकिन अपनी पत्नी को साथ न ले जाने पर मकान मालिक को शक हुआ।













मकान मालिक ने इसकी शिकायत केंदा पुलिस फांड़ी में की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ताला तोड़ा और खटिया के नीचे चादर से ढके हुए रेणुका दास का शव बरामद किया। प्रारंभिक जांच में पुलिस और स्थानीय लोगों का अनुमान है कि बैद्यनाथ ने अपनी पत्नी की हत्या कर इलाके से फरार हो गया।मृतका रेणुका दास (22 वर्ष) दक्षिण 24 परगना के रायदिघी थाना क्षेत्र के नंदकुमारपुर की निवासी थी। बताया जाता है कि बैद्यनाथ के साथ प्रेम संबंध के बाद दोनों ने शादी की थी।
पड़ोसियों के अनुसार, दंपति के बीच अक्सर झगड़े होते थे। संभवतः किसी ऐसे ही विवाद के चलते बैद्यनाथ ने रेणुका की हत्या कर अपने बेटे को लेकर फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और रात से ही मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह हत्या है या इसके पीछे कोई और कारण है।





