Asansol : जिला अस्पताल में छात्र की मौत पर हंगामा
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक छात्र की मौत को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। खबर पाकर एसीपी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाल हंगामा कर रहे परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज के दौरान लापरवाही बरती गई इस कारण छात्र की मौत हुई । वह लोग मुआवजा मांगपर हंगामा करने लगे।




मृतक की मां बिदोनी हेंब्रम ने बताया कि बीते 15 अगस्त को उनके पुत्र मंगल हेंब्रम (17)को पेट दर्द की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज सुबह उसकी मौत हो गई उन लोगों ने आरोप लगाया कि जब उनका बेटा अस्पताल में आया था वह चलता फिरता हुआ आया था ।अस्पताल में उसका सही से इलाज नहीं किया गया ।इस कारण उसकी मौत हो गई ।हालांकि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है ।हंगामे की खबर पाकर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची और मामले को संभाल फिलहाल अस्पताल में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।