ASANSOL-BURNPUR

ASANSOL IRON & STEEL WORKER’S UNION के महासचिव बने विप्लव माजी

बंगाल मिरर, एस सिंह , बर्नपुर: ASANSOL IRON & STEEL WORKER’S UNION के महासचिव बने विप्लव माजी। रविवार की शाम बर्नपुर बारी मंजिल स्थित इंटक कार्यालय में इंटक से संबद्ध आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन की बैठक हुई ।इस बैठक में सर्वसम्मति से विप्लव माजी को यूनियन का महासचिव नियुक्त किया गया। सचिव विवेकानंद कुमार ने विप्लव माजी को महासचिव नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा जिसका सभी ने समर्थन किया।

विप्लव को महासचिव बनने के बाद यूनियन के अध्यक्ष हरजीत सिंह एवं अन्य सहयोगियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि वह यूनियन को और मजबूत बनाने के लिए सक्रियता से काम करेंगे। उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले हुए यूनियन के सम्मेलन में सर्वसम्मति से तीन संयुक्त सचिव बनाए गए थे। वही महासचिव का पद लंबे समय से रिक्त था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *