Viral Video तृणमूल जिलाध्यक्ष ने खोया आपा, मांगी माफी
बंगाल मिरर, पांडेश्वर : कल से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें यह देखा जा रहा था कि पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती पश्चिम बर्दवान जिले के जिला शासक एस पोन्नबलम मंत्री प्रदीप मजूमदार और अड्डा चेयरमैन कवि दत्ता की मौजूदगी में वन विभाग के कुछ अधिकारियों को डांट रहे थे नरेंद्र चक्रवर्ती इस बात से नाराज थे कि दुर्गापुर के बांस गोरिया इलाके में उनका बिना बताए वृक्षारोपण किया जा रहा है जबकि यह उनके विधानसभा क्षेत्र में आता है इसे लेकर नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने सफाई देते हुए कहा कि वह अपने आचरण के लिए माफी मांगते हैं अगर उनके आचरण से किसी को दुख पहुंचा है तो इसके लिए वक्त क्षमा प्रार्थी हैं।




लेकिन अपने इस आचरण की वजह बताते हुए नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा की इस इलाके में 12000 आदिवासी लोगों का निवास है और जिस तरह से बिना नपाई करके यह कार्य किया जा रहा था इससे आदिवासियों की रोजी-रोटी पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका थी इसी वजह से वह अपना आपा खो बैठे और उन्होंने उसे तरह का आचरण किया नरेंद्र चक्रवर्ती ने कहा कि आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए वह पहले भी संघर्ष करते रहे थे और भविष्य में भी करते रहेंगे