हज यात्रा से लौटे शिक्षक के सम्मान मे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल आसनसोल के आश्रम मोड़ स्थित तालपोखरिया तालपोखरिया उर्दू जूनियर हाई स्कुल मे स्कुल के सिक्षक गुलाम मुस्तफा के सफलता पूर्वक हज कर वापस अपने वतन आने की ख़ुशी मे सोमवार को स्कुल प्रबंधक ने स्कुल परिसर मे विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया, जिस कार्यक्रम मे शिछक हाज़ी गुलाम मुस्तफा को सम्मानित भी किया गया, इसके अलावा स्कुल मे स्कुल के सिक्षक और स्कुल के छात्र और छात्राओं के अभिभावकों के साथ मीटिंग, साथ ही 6, 7और 8 वीं क्लाश के छात्र और छात्राओं के हुए मासिक टेस्ट मे बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया,।













इस दौरान शिशु संसद प्रोग्राम का भी पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ, इसके अलावा स्कुल मे बेस्ट समर प्रोजेक्ट अवार्ड सहित पिटीएम कार्यक्रम भी हुआ, स्कुल मे आयोजित इन कार्यक्रमो से स्कुल के तमाम छात्र और छात्राएं खूब आनंदित हुए, इस कार्यक्रम के दौरान मेयर नॉमिनी मोहमद कमाल शिक्षक अताउर रहमान अंसारी, गुलशन मुस्तफा, मोहमद समी अख्तर, मोहमद इस्तियाक, मोहमद इनाम, मोहमद फिरोज, सुधीर कुमार वर्मा, सहित कई अभिभावक मुख्य रूप से उपस्थित थे

