ASANSOL

पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा ठंडे पानी की मशीन का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल: पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा प्रदत्त शीतल जल धारा (ठंडे पानी की मशीन) का उद्घाटन आसनसोल शिल्पांचल शाखा के द्वारा आसनसोल मुर्गा साल स्थित दुर्गा स्थान के बाहर किया गया। इस अवसर पर पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन है प्रांतीय अध्यक्ष श्री नंदकिशोर अग्रवाल एवं आसनसोल नगर निगम के उपमेयर श्री अभिजीत घटक के द्वारा फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर कर किया गया।

इस अवसर पर पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के पंकज कुमार भालोटिया (प्रांतीय सचिव) एवं कोऑर्डिनेटर श्री मनीष बजाज प्रांत की ओर से उपस्थित थे। प्रांतीय अध्यक्ष श्री नंदकिशोर अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अंतर्गत आने वाली सभी शाखों को प्रांतीय स्तर से एक-एक मशीन अपने क्षेत्र में शीतल जल धारा कार्यक्रम के तहत दी गयी है आज हम आसनसोल शिल्पांचल शाखा के द्वारा आसनसोल की पवित्र भूमि पर इस मशीन का अनावरण कर रहे हैं, हमारा उद्देश्य मशीन को ऐसी जगह में लगाना है जहां पर लोगों को इसकी सुविधा प्राप्त हो सके मुझे पूरा विश्वास है कि इस मशीन के लगने से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ आसपास के दुकानदार एवं राहांगीरों को लाभ अवश्य मिलेगा।

वही आसनसोल नगर निगम के उप मेयर श्री अभिजीत घटक ने अपने वक्तव्य में कहा मारवाड़ी समाज चिरकाल से आम लोगों की सेवा में सदा तत्पर रहा है चाहे कोविड काल हो या बाढ़ जैसी स्थिति रक्तदान हो या कड़ाके की ठंड पूरे वर्ष विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के द्वारा आम लोगों तक पहुंचकर उनकी असुविधा को ध्यान में रखते हुए हर प्रकार से लोगों को यह समाज सहायता प्रदान करता है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मारवाड़ी समाज के द्वारा अनेकों नेक वाटर कूलर मशीन लगाई गई है आज इस जागृत दुर्गा मंदिर के बाहर एक और मशीन लगाकर उन्होंने इस क्षेत्र के वीसियो के साथ-साथ आम लोगों को भी बहुत बड़ा लाभ पहुंचाया है। जिसके लिए आसनसोल शिल्पांचल वासी की ओर से उनका आभार व्यक्त करता हूं।

उद्घाटन के दौरान सभी अतिथियों को सर्वप्रथम अंग- वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गयाअपने संबोधन में शाखा के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल एवं सचिव अनिल मोहनका ने कहा कि पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा हमारे प्रांतीय अध्यक्ष का धन्यवाद देती है कि उन्होंने प्रांत की तरफ से एक वाटर कुलिंग मशीन आसनसोल शिल्पांचल शाखा को दी।इस मिशन मात्र से हजारों लोग प्रतिदिन शीतल जल प्रकार अपने प्यास बुझायेंगे साथ ही साथ दोनों पदाधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा और भी अनेक कार्यक्रम कर समाज को एक जूटता प्रदान करेगा एवं मार्गदर्शन निभाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा।कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष श्री नरेश अग्रवाल एवं सचिव श्री अनिल मोहनका ने किया।

वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक केडिया एवं विनय शर्मा की मुख्य भूमिका रही। प्रांतीय अध्यक्ष श्री नंदकिशोर अग्रवाल ने अभिषेक केडिया को पुष्प कुछ देकर उनका अभिनंदन किया।कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा के अध्यक्ष श्री नरेश अग्रवाल सचिव श्री अनिल मोहनका दुर्गा स्थान समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सचिव अजय सिंह बडकू ने सम्मेलन के सदस्य अभिषेक केडिया, विनय शर्मा, मुकेश अग्रवाल मनोज मुकीम, विवेक खेतान मनोज वैश्य सियाराम अग्रवाल महेश शर्मा विकास भूत निरंजन अग्रवाल आशीष केडिया संदीप डोलिया, विजय माखरिया , सुमित जालान आदि सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।शाखा की ओर से प्रांतीय अध्यक्ष श्री नंदकिशोर जी अग्रवाल का जन्म दिवस भी मनाया गया एवं उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *