KULTI-BARAKAR

तृणमूल पार्षद पर भ्रष्टाचार का आरोप, पार्टी कार्यालय का घेराव

बंगाल मिरर, बराकर : ( Barakar News ) बराकर मे कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी थाना अंतर्गत बराकर पुलिस फाड़ी बलतोड़िया इलाके के वार्ड संख्या 66 मे इलाके के सैकड़ों लोगों ने तृणमूल पार्षद अशोक पासवान के खिलाफ युवा संघ गणेश पूजा मेला कमिटी के करीब 60 हजार रुपए गबन करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया , उनका आरोप है की अशोक पासवान ने पूजा कमिटी के करीब 60 हजार रुपए तो गबन किये ही हैं साथ मे उन्होंने गणेश पूजा कमिटी के पहले से एक कमिटी होने के बावजूद एक दूसरी कमिटी का गठन भी कर लिया है, हालांकि पार्षद आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं।

जिसको लेकर स्थानीय लोगों और तृणमूल पार्षद अशोक पासवान के बिच युद्ध छिड़ गया है, एक तरफ जहाँ स्थानीय लोग तृणमूल पार्षद के खिलाफ मेला कमिटी का गबन पैसा वापस करने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर इस मामले मे तृणमूल पार्षद अशोक पासवान का कहना है की जो लोग उनका विरोध कर रहे हैं उनके ऊपर पैसे गमन करने का आरोप लगा रहे हैं, वह आरोप सरासर गलत है,

क्योंकि वह जब से पार्षद बने हैं और वह युवा संघ गणेश पूजा कमिटी से जुड़े हैं उन्होंने कमिटी के फंड मे पहले से ज्यादा पैसे जमा करवाए हैं, जिसका वह ब्यौरा भी दिखा सकते हैं, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा, वहीं तृणमूल पार्षद अशोक पासवान ने नई पूजा कमिटी को गठन को लेकर कुछ भी नही कहा, जबकि तृणमूल पार्षद के कार्यालय पर इलाके के सैकड़ों लोगों द्वारा किया जा रहा हंगामा तृणमूल पार्षद द्वारा की गई नई पूजा कमिटी की गठन और पुरानी पूजा कमिटी के बकाया 60 हजार रुपए की राशि को लेकर था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *