Asansol : Abhinav Shaw ने एशियन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, सीएम ने दी बधाई
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol : Abhinav Shaw ने एशियन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, सीएम ने दी बधाई। आसनसोल के युवा शूटर अभिनव साव ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।कजाकिस्तान में आयोजित 16 वे एशियाई चैंपियनशिप में अभिनव साहब ने 10 मीटर एयर राइफल जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। वही टीम इवेंट में भी अभिनव ने गोल्ड जीतने में भागीदारी की है।




अभिनव के इस शानदार प्रदर्शन से पूरे शिल्पांचल के साथ ही पूरे राज्य के लोगों में खुशी के लहर देखी जा रही है ।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अभिनव को बधाई दी।नेशनल राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं आसनसोल राइफल क्लब के पृष्ठपोषक वीके ढल्ल ने वैसे सभी के लिए गौरवशाली क्षण बताया और कहा कि अभिनव ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए हम सब का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।