कार ने नियामतपुर में बाइक को मारी टक्कर, Asansol में पकड़ाया, नशे में धुत ?
बंगाल मिरर, .आसनसोल: पश्चिम बंगाल आसनसोल के नियामतपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत नियामतपुर मोड़ इलाके मे नशे मे धुत एक कार चालक ने एक मोटरसाईकल चालक को बुरी तरह टक्कर मारकर भाग गया, जिसके बाद नियामतपुर मोड़ पर तैनात ट्रेफिक पुलिस ने वायरलेस पर घटना की जानकारी आसनसोल साऊथ ट्रेफिक पुलिस फाड़ी को दी, जिस जानकारी के आधार पर आसनसोल साऊथ ट्रेफिक पुलिस फाड़ी ने भगत सिंह मोड़ पर घेराबंदी कर कार चालक को धर दबोचा,।




ट्रेफिक पुलिस अधिकारी एएसआई सुशांतो चंद्रा ने कार से शराब की बोतल बरामद कि है, साथ मे कार चालक सहित कार मे बैठे एक अन्य व्यक्ति से पूरी घटना की जानकारी ले रही है, ट्रेफिक पुलिस अधिकारी सुशांतो चंद्रा की अगर माने तो कार चालक काली पहाड़ी का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसका नाम प्रभात है, उन्होंने यह भी कहा की प्रभात नशे की हालत मे है और उसका साथी भी शराब पिए हुए है, वहीं नशे मे धुत कार चालक को पकड़ने मे सिविक वोलेंटियर दिबेंदू नाथ, गौतम शाव और ट्रेफिक पुलिस कांस्टेबल राजेश शेख ने अपनी जान की बाजी लगा दी और कार चालक को धर दबोचा