Asansol Life Line Hospital में हंगामा, तनाव
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के काली पहाड़ी इलाके में स्थित लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आज विभिन्न मरीजों के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया इनका कहना है कि यहां पर सही तरीके से इलाज नहीं किया जा रहा सिर्फ पैसों के लिए यहां पर मरीजों को रखा जाता है लेकिन उनका सही तरीके से इलाज नहीं कराया जाता स्वास्थ्य साथी कार्ड रहने के बावजूद दवा के नाम पर उनसे पैसे लिए जाते हैं एक व्यक्ति ने बताया कि लगभग एक महीना पहले उनके भाई को पैर में फोड़ा होने की वजह से लाइफलाइन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज में लापरवाही बढ़ती गई और आज हालात यह हो गई है कि उनके भाई के पैर में और फोड़ा हो गया है और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है उन्होंने बताया कि तकरीबन ₹400000 खर्च हो चुके हैं लेकिन उनके भाई की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है ।




वही एक और व्यक्ति पीयूष महतो ने बताया कि आज का दिन पहले उनके पिताजी को भर्ती किया गया था उनको सांस लेने में तकलीफ थी लेकिन अभी तक कोई फायदा नहीं हुआ लेकिन प्रतिदिन चार से ₹5000 की दवा लग रही है अगर यहां के डॉक्टर से उनका इलाज सही से नहीं हो रहा है तो उनको रेफर कर दें लेकिन वह रेफर भी नहीं कर रहे। हालांकि अस्पताल ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।