Avik Hero में Glamour X बाइक लॉन्च
बंगाल मिरर, आसनसोल : आज आसनसोल के उषा ग्राम इलाके में अभिक मोटर्स में हीरो मोटोकॉर्प की नई बाइक को लांच किया गया इस बारे में जानकारी देते हुए मैनेजिंग पार्टनर शमीक पाल ने बताया कि आज हीरो की तरफ से दो नई बाइक को लांच किया गया यह काफी किफायती है और इनमें अत्याधुनिक फीचर्स है यह 125 सीसी की बाइक है और इस रेंज की अलग बाईकों से बहुत बेहतर है। उन्होंने कहा कि यह बाईक लोगों के बजट में है और उन्हें इस बाईक के जरिए एक ऐसा अनुभव मिलेगा जो कि 125सीसी की दुसरी बाईकों में नही मिलेगी।




वहीं उन्होंने कहा कि इस बाईक के निर्माण में प्रदुषण नियंत्रण का भी ध्यान रखा गया है।इस बाईक से ध्वनि प्रदूषण नही होता और ना ही ज्यादा कार्बन उत्सर्जन होता है। नई बाईक ग्लैमर एक्स के लांच पर यहां कई विशिष्ट हस्तियां उपस्थित थे। यहां केक भी काटा गया