Asansol: मिनी बस और बाइक की आमने -सामने की टक्कर, गंभीर
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल आसनसोल बीएनआर ब्रिज पर रविवार रात 9:5 मिनट पर एक मिनी बस और मोटरसाईकल के बिच आमने -सामने की टक्कर हो गई, जिस टक्कर मे मोटरसाईकल बुरी तरह तो क्षतिग्रस्त हुआ ही साथ मे मोटरसाईकल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, इस दुर्घटना मे मोटरसाईकल चालक का दाहिना पैर घुटना से टूटकर अलग हो गया है,




सड़क से गुजर रहे हाटन रोड के रहने वाले साजिद की अगर माने तो वह सेन्ट्रम अपने मित्र के साथ जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा की एक व्यक्ति सड़क के किनारे जमीन पर रेंग रहा है, सड़क सड़क हादसे मे उसका पैर घुटना से टूटकर अलग हो गया है, वह दर्द से छटपटा रहा था, पर उसको कोई मदद करने वाला नही था, कुछ लोग मौके पर उसका विडिओ बना रहे थे, साजिद ने अपनी बाईक रोकी घटना की जानकारी ट्रेफिक पुलिस अधिकारी एजाज खान को दी, ।
जिसके बाद बीएनआर मोड़ मे डिउटी दे रहे पुलिस अधिकारी एजाज मौके पर पहुंचे, ट्रेफिक संभाली एक ऑटो बुलाया और सड़क के किनारे घायल पड़े व्यक्ति को भगत सिंह मोड़ स्थित मिडवेस्ट अस्पताल मौके पर मौजूद साजिद के द्वारा भिजवाया, जहाँ घायल व्यक्ति की इलाज चल रही है, बताया जा रहा है की घायल व्यक्ति बिहार मुंगेर का रहने वाला है, वह यहाँ किसी कंपनी मे नौकरी कर्ता है, घायल व्यक्ति की पत्नी को ट्रेफिक पुलिस अधिकारी एजाज खान ने बुलाया है, फिलहाल घायल व्यक्ति के परिजन अस्पताल पहुँचे हुए हैं, वहीं व्यक्ति की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है