Asansol : अतिक्रमण हटाने पहुंची रेलवे की टीम का विरोध
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल शहर में अतिक्रमण हटाने पहुंची रेलवे की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। ईस्टर्न रेलवे स्कूल गेट के आसपास रेलवे की चारदीवारी की सहायता से किये गये अवैध दुकानों को हटाने के लिए रेलवे की टीम एवं आरपीएफ पहुंची। आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में इसका विरोध किया गया। वहीं बाजार कमेटी के पिन्टू गुप्ता भी साथ थे। उनके विरोध पर टीम वापस लौट गई।




रेलवे का कहना था कि रेलवे क्षेत्र पर अतिक्रमण न करें। वहीं राजू अहलूवालिया ने कहा कि यह जमीन रेलवे की नहीं है। इस तरह रोजीरोटी उजाड़ने नहीं देंगे। रेलवे पहले अपनी जमीन पर अवैध रूप से बनाये गये इमारत को तोड़े । यहां रेलवे की जमीन पर बड़े लोग कब्जा कर रहे है तो ठीक है, वहीं गरीबों पर अत्याचार किया जा रहा है।